TOXIC 2025 release date : साउथ के रॉकिंग स्टार यश की एक नई धमाकेदार फिल्म TOXIC इस दिन होगी रिलीज़
TOXIC 2025 release date : साउथ के रॉकिंग स्टार यश की एक नई धमाकेदार फिल्म TOXIC इस दिन होगी रिलीज़
TOXIC (टॉक्सिक ) 2025 साउथ की एक नई धमाकेदार एक्शन फिल्म है, जो की वर्ल्डवाइड 5 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में साउथ के रॉकिंग स्टार यश और बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी , इसके साथ ही साउथ
अभिनेत्री नयनतारा मेन किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म toxic का टीजर जारी कर दिया गया है। यह टीजर
1:17 सेकेंड का है,जिसमे रॉकिंग स्टार यश खतरनाक लुक में नजर आ रहे है,और इस टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी दमदार है, इसके चलते फैंस की इस फिल्म का जल्दी रिलीज इंतजार होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।
TOXIC 2025 official teaser
फिल्म टॉक्सिक के निर्देशक गीतू मोहनदास हैं, और इस फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा किया जा रहा है। Toxic फिल्म का बजट लगभग 300- 500 करोड़ रूपये बताया जा रहा है इस फिल्म का टीजर देख फैंस ने इस फिल्म को साल 2025 की बड़ी ऑपनिंग करने वाली फिल्म बता रहे है।
TOXIC (टॉक्सिक) रिलीज - इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म को हिंदी,कन्नड़,मलयालम,तमिल, तेलुगु और इंग्लिश भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा
0 Comments