TATA IPL MEGA AUCTION 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा ऑक्शन इस दिन होगी जाने।
TATA IPL MEGA AUCTION 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा ऑक्शन इस दिन होगी जाने।
टाटा IPL 2025 की मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। इस मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है। जो कि नीलामी के लिए टाटा IPL की मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे। इस बार टाटा IPL की मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी। जिसका लाइव प्रसारण jio cinema में किया जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक आईपीएल ऑक्शन दोपहर 3:00 शुरू होगा. दो दिवसीय ऑक्शन स्थानीय समय के मुताबिक रविवार 24 नवंबर 2024, को दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों में से 366
भारतीय और 208 ओवरसीज और 3 सहित एसोसिएट नेशन के प्लेयर्स है। इस ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स और 12 ओवरसीज अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल हैं।
इस नीलामी में 204 स्लॉट होंगे, जिनमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट उपलब्ध होंगे।
2 करोड़ रूपये सबसे ज़्यादा रिजर्व प्राइस है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने सबसे ज़्यादा ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है।
कैपप्ड और अनकैप्ड प्लेयर्स की सूची
क्रमांक कैपप्ड /अनकैप्ड प्लेयर्स प्लेयर्स शामिल ___________________________________________
1 कैपप्ड इंडियंस 48
___________________________________________
2 कैपप्ड ओवरसीज 193
___________________________________________
3 एसोसिएट 3
___________________________________________
4 अनकैप्ड इंडियंस 318
___________________________________________
5 अनकैप्ड ओवरसीज 12
___________________________________________
कुल-574
0 Comments