SA VS INDIA T20 MEN'S सीरीज 2024 : साउथ अफ्रीका vs भारत के बीच शुरू होने जा रहा है महायुद्ध देखे ।
SA VS INDIA T20 MEN'S सीरीज 2024 : साउथ अफ्रीका vs भारत के बीच शुरू होने जा रहा है महायुद्ध देखे :
आज साउथ अफ्रीका vs भारत के बीच महायुद्ध का आगाज होगा । जिसमे t20 वर्ल्डकप 2024 में साउथ अफ्रीका को मिली हार का बदला टीम इंडिया से लेना चाहेगी, इस सीरीज का पहला मैच डरबन में होगा।इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और jiocinme में किया जाएगा।
टीम इंडिया का इस साल का कैलेंडर t20 में 21 मैचों में से 20 मैच जीत दर्ज करने में सफल रही है, और हाल ही में हुए बांग्लादेश के खिलाफ t20 सीरीज में टीम इंडिया का फॉम बहुत शानदार रहा ,जिसमें 3-0 से मिली जीत से टीम इंडिया के सूर्य कुमारा यादव,संजू सैमसन,इमर्जिंग खिलाड़ी नीतीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा का शानदार परफॉर्मेंस रहा , जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
वही दूसरी तरफ रनरअप रही साउथ अफ्रीका का भी कभी टी 20 वर्ल्ड में शानदार कप परफॉर्मेंस रहा, जिससे उनके विस्फोट बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स,डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज़ मौजूद जिससे साऊथ अफ्रीका की मिडिल ऑर्डर बहुत मजबूत है।
भारत स्क्वायड - सुर्यकुमार यादव(कप्तान), अभिषेक शर्मा,संजू सैमसन ,(विकेट कीपर), रिंकु सिंह,तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,रमनदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती,रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वयस्क,आवेश खान ,यश दयाल
साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम(कप्तान), रिजा हेंड्रिक्स, रयान रिकलेटन (विकेट कीपर), हेंड्रिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, रैसी वैन डेर डुसेन ,गेराल्ड कोएत्ज़ी,डोनोवन फ़ेरीरा , केशव महराज,मार्को जानसन,मार्को जानसेसेन, मिलाली म्पोंगवाना, नकबा पीटर,एंडील सीमेलेन ,लुथो सिपामला
कब और कहा -
मैच 1: दिन शुक्रवार ,8 नवंबर को (15:00 GMT)
किंग्समीड ,डरबन
मैच 2:दिन रविवार,10 नवंबर को (14:00GMT),
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम, गेंकबरा
मैच 3: दिन बुधवार, 13 नवंबर को (15:00GMT),
सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
मैच 4: दिन शुक्रवार,15 नवंबर को (15:00GMT),
वांडरर्स स्टेडियम , जॉन्सबर्ग
0 Comments