SA vs INDIA 4th t20 highlights: तिलक वर्मा ने जड़ा दूसरा शतक और संजू सैमसन ने खेला शतकीय पारी।

SA vs INDIA 4th t20 highlights: तिलक वर्मा ने जड़ा दूसरा शतक और संजू सैमसन ने खेला शतकीय पारी।


 SA vs INDIA 4th t20 highlights: तिलक वर्मा ने जड़ा दूसरा शतक और संजू सैमसन ने खेला शतकीय पारी।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया और सीरीज 3-1 अपने  नाम किया ,जिसमें  तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने खेला शतकीय पारी और साउथ अफ्रीका को दिया 283/1 का लक्ष्य, शुरूआती ओवरों में अभिषेक शर्मा ने भारत एक अच्छी शुरुआत दी। जिससे भारत ने इतना बड़ा विशाल स्कोर खड़ा किया।

तिलक वर्मा ने  अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में  लगातार दूसरा
शतक जड़ा, तिलक वर्मा ने  मात्र  47 गेंदों  में  120 की नाबाद शतकीय पारी खेली ।जिनमें  10 छक्के और 9 चौक शामिल थे। वहीं दूसरी छोर पर संजू सैमसन ने भी शतक जड़ा , संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में शतक जड़ा था।जिसके बदौलत भारत को  सिरीज आराम से जीत दिलाई थी।
सैमसन ने  56 गेंदों में 109 की  नाबाद शतकीय पारी खेली। जिनमें 9 छक्के 6 चौके शामिल थे।


भारत के गेंदबाजी भी कभी शानदार परफॉर्मेंस रहा ,जिसमें अर्शदीप सिंह ने  3 विकेट लिया , अर्शदीप ने 3 ओवरों में 20 रन  दिए । जिनमें क्लासेन ,मारक्रम और हेंड्रिक्स का विकेट शामिल था। और अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-  दो
विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रिका  की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने अच्छी पारी खेली, स्टब्स ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमे 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। और डेविड मिलर ने भी अपना फॉर्म वापस लिया। मिलर ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमे  3 बड़े छक्के और 2 चौके शामिल थे। मार्को यानसेन ने  29 रन बनाए, जिसमे 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।


साउथ अफ्रीका की  गेंदबाजी उतनी खास नहीं रही,लुथो सिपामला ने सिर्फ एक विकेट अभिषेक शर्मा का लिया।

Post a Comment

0 Comments