SA vs INDIA 3rd t20 highlights: तिलक वर्मा ने खेला तूफानी पारी में जड़ा शतक,भारत ने 2-1से की बढ़त
SA vs INDIA 3rd t20 highlights: तिलक वर्मा ने खेला तूफानी पारी में जड़ा शतक,भारत ने 2-1से की बढ़त : तिलक वर्मा ने अपने जड़ा अपना कैरियर का पहला इंटरनेशनल शतक , जिससे भारत ने साउथ अफ्रीका को दी मात। और अभिषेक शर्मा ने भी पावर में प्ले में जड़ा अर्ध शतक, जिससे भारत ने 219/6 रन बनाए।
भारत के गेंदबाजी भी काफी शानदार रही,अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिया,वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिया और हार्दिक , अक्षर ने एक विकेट लिया जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 219 का लक्ष्य चेज करने में असमर्थ रहे,साउथ ने भी 208/7 बनने में सफल रही ।
साउथ अफ्रिका की ओर से मार्को यानसेन ने शानदार प्रदर्शन किया , यानसेन ने सबसे तेज अर्ध शतक जड़ा ,जिनमें 5 छक्के,4 चौके की मदद से महज 17 गेंदों में 54 रन बनाया।
वही क्लासेन अपना जलवा बिखरने में असमर्थ लेकिन क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन एक अच्छी पारी खेला जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था। एडन मारकरम ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमे 6 चौक शामिल थे।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में एंडील सिमेलेन 2/34 (3),
केशव महाराज 2/36 (4), मार्को जानसेन 1/28 (4) साउथ अफ्रीका की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी रहे।
0 Comments