SA VS INDIA 2nd t20 सीरीज : साउथ अफ्रीका ने मारी बाज़ी , ट्रिस्टन स्टब्स ने खेला आतिशी पारी
साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स व कोएत्जी ने खेला आतिशी पारी के मदद से जिससे भारत को मिली हार , साउथ ने किया सीरीज को 1-1से की बराबरी, स्टब्स ने 41 बॉल पर 47 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे 7 चौके शामिल थे, और वहीं दूसरी छोर पर उनका साथ कोएत्जी ने बख़ूबी दिया,कोएत्जी ने 9 बॉल पर 19 बनाया,जिसमे दो चौके और एक छक्का शामिल था।
साउथ अफ्रिका के आर॰ रिकेल्टन और आर० हेन्ड्रिक्स ने भी
शुरूआत ओवरों में तेजी से रन जड़ा ,जिसके चलते स्कोरबोर्ड में साउथ अफ्रिका को एक मजबूत स्टार्ट मिला,फिर मारक्रम, क्लासेन व मिलर जैसे बल्लेबाज़ के जल्दी आउट होने के बावजूद, साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया ,जिसमें स्टब्स और कोएत्जी का वह पारी ने बहुत बड़ा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जिससे सीरीज 1-1 से साउथ अफ्रीका ने बराबरी कर ली हैं।
साउथ के गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिया,एम॰ जानसेन, जी॰ कोएत्ज़ी ,ए० सिमेलेन ,ए० मार्क्रम, एन० पीटर सभी ने एक- एक विकेट लिया ,जिसके चलते भारत ने सिर्फ 124/6 रन (20) ओवर में बनाया
भारत के हार्दिक का 39 रन वह महत्वपूर्ण पारी के चलते भारत ने 124/6 रन का सफर किया ,जिसमे तिलक वर्मा ने 20 रन और अक्षर ने 27 रन बनाया और गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिया
0 Comments