Kia syros new SUV launch 2024 : नई एसयूवी( kia syros) जाने फीचर्स, कीमत और कब होगी लॉन्च

 Kia syros new SUV launch 2024 : नई एसयूवी( kia syros) जाने फीचर्स, कीमत और कब होगी लॉन्च 



Kia syros new SUV launch 2024 : नई एसयूवी( kia syros) जाने फीचर्स, कीमत और कब होगी लॉन्च 


Kia कंपनी की ओर  से  जल्द ही एक नई एसयूवी लॉन्च किया जाएगा, जिसका मॉडल नाम (kia syros) रखा गया है,जिसमे नई फीचर्स , डिजाइन और नई टैक्नोलॉजी के साथ दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा 

साउथ कोरिया वाहन निर्माता कंपनी kia भारत में कई बेहतरीन और नई टैक्नोलॉजी वाले अपने एसयूवी कार बिक्री की करती है,कुछ दिन पहले जैसे kia carnival और EV9

जैसे नई फीचर्स और डिजाइन वाली कार लॉन्च कंपनी द्वारा किया गया था, और लोगों ने भी इसे बहुत ही पसंद किया था।


Kiya syros फीचर्स 


Kia कंपनी के मुताबिक नई एसयूवी को काफी टेक्नोलॉजी और बहुत सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा 

इस एसयूवी में खासतौर पर मॉडर्न लुक और फ्यूचरिस्टि डिज़ाइन के  साथ और ज्यादा जगह वाली कम्फर्ट एसयूवी के तौर पर कंपनी द्वारा बनाया गया है,



Kia syros teaser a new species of SUV 2024







Kia syros की डिजाइन


Kia की ओर से नई एसयूवी( Kiya syros ) ka वीडियो टीजर जारी किया है। इस टीजर में गाड़ी के नाम और फ्रंट लुक को दिखाया गया है।

इस kia syros की कुछ अपेक्षित विशेषताएं  :


- दोहरी 10.25 इंच स्क्रीन

-उन्नत ड्राइविंग सहायता प्रणाली (ADAS)

- 6-एयरबैग

- 360 डिग्री कैमरा

- बड़ी सनरूफ

- स्वचालित जलवायु नियंत्रण


  


Kia syros की कीमत 

Kia syros की कीमत 8.99-14.99 लाख रुपए  के बीच 

हो सकता है।


Kia syros कब लॉन्च होगी 

Kia syros दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा 





Post a Comment

0 Comments